बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर में पल्मोनोलॉजी एवं इंटरवेंशनल रेडियोलोजी की मदद से बचाई मरीज की जान विगत दिवस 30 वर्षीय एक महिला मरीज जो की पुरानी टी बी व फेफड़ें में बनी कैविटी से पीड़ित थी, अचानक तेज खांसी के साथ भारी मात्रा में खून आने की गंभीर समस्या से ग्रसित थी, गंभीर हालत में बीआईएमआर हॉस्पिटल आई। उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे शहर के अधिकांश चिकित्सकों ने दिल्ली रेफेर करने की सलाह दी । बीआईएमआर हॉस्पिटल में आने पर मरीज को तुरंत बीआईएमआर हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शेरू सिंह राजपूत (पल्मोलॉजिस्ट) द्वार तत्काल भर्ती किया गया व उसका इलाज शुरू किया गया । मरीज की अत्याधुनिक पद्धिति इंटरवेंशनल रेडियोलोजी की मदद से वरिष्ठ इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट डॉ. राधेश्याम मीणा के द्वारा मरीज का बिना किसी चीरे के BAE (ब्रोन्कियल Artery Embolization) प्रोसीजर द्वारा सफल उपचार किया गया जिससे मरीज का खांसी में खून आना बंद हो गया । मरीज की हालत स्थिर होने के बाद उसकी ब्रोंकोस्कोपी कर उसके फेफड़े में जमा खून के थक्के हो हटाया गया । मरीज को कुछ दिन बाद ही पूर्ण स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया ।