BIMR Hospitals में 106 वर्षीय मरीज के कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन हुआ
बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर में विगत दिवस 106 वर्षीय महिला मरीज की कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन बीआईएमआर हॉस्पिटल के सीनियर ऑर्थो सर्जन डॉक्टर सत्य प्रकाश बंसल, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर राघवेंद्र उपाध्याय, एनेस्थीसिया डॉक्टर आदित्य तिवारी की टीम ने कर लोगों को अचंभित कर दिया । 40 वर्ष के अनुभवी डॉक्टर बंसल एवं डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि 80 की आयु के लोगों के कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन बहुत कठिन होता है, क्योंकि ऑपरेशन के लिए रक्त में ग्लूकोज की मात्रा, नसों के सिकुड़ने से रक्त के बहाव में धीमापन, बीपी आदि अनेक आयुजनित समस्याएं होती हैं जिनके कारण डॉक्टर ऑपरेशन के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाते, यहां पर मरीज की उम्र तो 106 वर्ष थी, बावजूद उनके स्वस्थ शरीर और सभी टेस्टों की रिपोर्ट ओके आने पर BIMR Hospitals में उनका सफल ऑपरेशन किया गया।
बीआईएमआर हॉस्पिटल्स निरंतर मरीजों की सेवा में तत्पर है|