विगत दिवस 52 वर्षीय एक मरीज अचानक छाती में तेज दर्द, घबराहट की शिकायत के साथ बीआईएमआर हॉस्पिटल आया जहां पर उसने वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर आशीष चौहान से परामर्श किया परामर्श के दौरान डॉक्टर आशीष चौहान ने जब मरीज की प्रारंभिक जांच की तब पता चला कि मरीज को गंभीर दिल का दौरा पड़ा है और डॉक्टर आशीष चौहान ने तुरंत मरीज को एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी। एंजियोग्राफी में मरीज के हृदय की राइट साइड की मुख्य धमनी में 100% ब्लॉकेज पाया गया साथ ही अत्यधिक कैल्शियम भी पाया गया । सामान्य रूप से इस प्रकार के मरीजों को बाईपास सर्जरी की सलाह दी जाती है किंतु डॉक्टर आशीष चौहान एवं उनकी टीम ने अत्याधुनिक तकनीक IVUS एवं IVL जो कि दिल्ली जैसे शहरों में ही उपलब्ध होती थी के द्वारा बिना चीर फाड़ के मरीज की धमनी से कैल्शियम साफ करने के बाद छल्ला लगाकर ब्लॉक नस को खोला गया एवं मरीज की जान बचा ली गई । मरीज को दो दिन बाद ही पूर्ण स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया |